Jeeye To Jeeye Kaise
Pankaj Udhas
3:30जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपके जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपके लगता नहीं दिल कहीं बिन आपके जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपके जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपके कैसे कहूँ बिना तेरे ज़िंदगी ये क्या होगी कैसे कहूँ बिना तेरे ज़िंदगी ये क्या होगी जैसे कोई सज़ा कोई बद्दुआ होगी जैसे कोई सज़ा कोई बद्दुआ होगी मैंने किया है ये फ़ैसला जीना नहीं है तेरे बिना जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपके मुझे कोई दे दे ज़हर हँस के मैं पी लूंगी मुझे कोई दे दे ज़हर हँस के मैं पी लूंगी हर दर्द सह लूंगी हर हाल में जी लूंगी हर दर्द सह लूंगी हर हाल में जी लूंगी दर्द ए जुदाई सह ना सकूंगी तेरे बिना मैं रह न सकुंगी जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके देख के वो मुझे तेरा पलकें झुका देना देख के वो मुझे तेरा पलकें झुका देना याद बहुत आए तेरा मुस्कुरा देना याद बहुत आए तेरा मुस्कुरा देना कैसे भुलाऊँ वो सारी बातें वो मीठी रातें वो मुलाकातें जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपके लगता नहीं दिल कहीं बिन आपके जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके जीयें तो जीयें कैसे हो बिन आपके