Chura Ke Dil Mera
Kumar Sanu
7:46जिया, प्यार माँगे जिया आसमाँ से ऊँचा होंठों को प्यास लगी है तेरी निगाह कहती है कभी, "हाँ, हाँ, हाँ" कभी, "ना, ना, ना" कभी, "हाँ, हाँ, हाँ" कभी, "ना, ना, ना" पिया, तू ही मेरा पिया आसमाँ से ऊँचा तेरी ही लगन लगी है लेकिन ज़ुबाँ कहती है कभी, "हाँ, हाँ, हाँ" कभी, "ना, ना, ना" कभी, "हाँ, हाँ, हाँ" कभी, "ना, ना, ना" जो भी दिल में है, वो आज कहेंगे हम दिल पे रख के हाथ सुनेंगे गुस्ताख़ी पहली बार करेंगे हम भी उसका इंतज़ार करेंगे जिया, प्यार माँगे जिया आसमाँ से ऊँचा होंठों को प्यास लगी है तेरी निगाह कहती है कभी, "हाँ, हाँ, हाँ" कभी, "ना, ना, ना" कभी, "हाँ, हाँ, हाँ" कभी, "ना, ना, ना" यूँ ही जीवन भर हम साथ चलेंगे हम बनकर प्यार के दीप जलेंगे जीवन के अँधेरे दूर करेंगे दुनिया में वफ़ा का नूर भरेंगे पिया, तू ही मेरा पिया आसमाँ से ऊँचा तेरी ही लगन लगी है लेकिन ज़ुबाँ कहती है कभी, "हाँ, हाँ, हाँ" कभी, "ना, ना, ना" कभी, "हाँ, हाँ, हाँ" कभी, "ना, ना, ना" दिल कहता है, "ये रात ना ढले" पूरे हो जाएँ वो ख़्वाब जो पले बढ़ते जाते हैं दिल के हौसले हमें जाने कहाँ तूफ़ाँ ले चले जिया, प्यार माँगे जिया पिया, तू ही मेरा पिया आसमाँ से ऊँचा होंठों को प्यास लगी है तेरी निगाह कहती है अभी, "हाँ, हाँ, हाँ" अभी, "हाँ, हाँ, हाँ" अभी, "हाँ, हाँ, हाँ" अभी, "हाँ, हाँ, हाँ"