Sochenge Tumhe Pyar
Kumar Sanu
6:03मैं अपनी ज़िन्दगी भी तुझ पे जो लुटाऊँगा मैं अपनी ज़िन्दगी भी तुझ पे जो लुटाऊँगा तेरे एहसानों का बदला चुका न पाऊँगा मैं अपनी ज़िन्दगी भी तुझ पे जो लुटाऊँगा तेरे एहसानों का बदला चुका न पाऊँगा अधूरे ख्वाब के जैसी थी हरख़ुशी अपनी ढली थी अश्को के रंग में हर हंसी अपनी किसे सुनाते भला जाके बेबसी अपनी मैं तेरी पूजा में जो उम्र भी बीताऊँगा मैं तेरी पूजा में जो उम्र भी बीताऊँगा तेरे एहसानों का बदला चुका न पाऊँगा मेरे जिगर का ही टुकड़ा हैं ये भाई मेरा चमकते चाँद के जैसा है ये मुखड़ा तेरा हमारे आस-पास अब नहीं हैं अंधेरा गगन से तारे भी जो तोड़ के मैं लाऊँगा गगन से तारे भी जो तोड़ के मैं लाऊँगा तेरे एहसानों का बदला चुका न पाऊँगा मैं अपने प्यार के साये में तुझको पा लूँगा मेरी निगाहों का साया भी तुझपे डालूँगा ग़मों की धूप से तुझको सदा संभालूँगा जो फर्ज़ माता-पिता का भी मैं निभाऊँगा जो फर्ज़ माता-पिता का भी मैं निभाऊँगा तेरे एहसानों का बदला चुका न पाऊँगा मैं अपनी ज़िन्दगी भी तुझ पे जो लुटाऊँगा तेरे एहसानों का बदला चुका न पाऊँगा