Pyaar Koi Khel Nahin (From "Pyaar Koi Khel Nahin")

Pyaar Koi Khel Nahin (From "Pyaar Koi Khel Nahin")

Kumar Sanu

Длительность: 4:32
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

जहाँ में कोई प्यार का दीवाना हो गया जहाँ
जीने-मरने का होश हैं फिर उसे कहाँ
प्यार कोई खेल नहीं, प्यार कोई खेल नहीं

जहाँ में कोई प्यार का दीवाना हो गया जहाँ
जीने-मरने का होश हैं फिर उसे कहाँ
प्यार कोई खेल नहीं, प्यार कोई खेल नहीं

आशिक़ी वो रोग है के जो लगे इक बार
दिल से फिर ये जाए ना, करिए जतन हज़ार
तेरे लबों पर भी प्यारे रोना है, ये हँसी नहीं

जहाँ में कोई प्यार का दीवाना हो गया जहाँ
जीने-मरने का होश हैं फिर उसे कहाँ
प्यार कोई खेल नहीं, प्यार कोई खेल नहीं

इश्क़ में कोई भी हो मजनू या फ़रहाद
मिट गएँ शाहों के नाम, पर ये ज़िंदा हैं आज
चाहत में दी जान जिसने वो कभी मरता नहीं

जहाँ में कोई प्यार का दीवाना हो गया जहाँ
जीने-मरने का होश हैं फिर उसे कहाँ

जहाँ में कोई प्यार का दीवाना हो गया जहाँ
जीने-मरने का होश हैं फिर उसे कहाँ
प्यार कोई खेल नहीं, प्यार कोई खेल नहीं