Sochenge Tumhe Pyar
Kumar Sanu
6:03तेरी इसी अदा पे सनम मुझको तो प्यार आया हो तेरी इसी अदा पे सनम मुझको तो प्यार आया तूने लागाया गले से तूने लागाया गले से मेरे दिल को क़रार आया हो तेरी इसी अदा पे सनम मुझको तो प्यार आया भीगा मौसम ओह ओह ओह भीगी रातें है लबों पे ओह ओह ओह तेरी बातें अंदर है शोला बाहर है पानी होने लगी है धड़कन दीवानी तेरी केसु तेरी खुश्बू जहाँ देखूं बस है तू ओह ओह ओह हो इस हुस्न पे पहले कहाँ ऐसा निखार आया हो तेरी इसी अदा पे सनम मुझको तो प्यार आया तूने लागाया गले से मेरे दिल को क़रार आया हो तेरी इसी अदा पे सनम मुझको तो प्यार आया जागा जागा ओह ओह ओह सोया सोया यह समा है ओह ओह ओह खोया खोया तस्वीर तेरी जिगर में उतारूँ आजा तेरी उलझि ज़ुल्फ़ें संवारूँ तुझे देखूं तुझे चाहु तेरे बिन मैं जी न पाऊँ ओह ओह ओह ओह ऐसा हसीन मौका सनम है पहली बार आया हो तेरी इसी अदा पे सनम मुझको तो प्यार आया तूने लागाया गले से तूने लागाया गले से मेरे दिल को क़रार आया हो तेरी इसी अदा पे सनम मुझको तो प्यार आया हो तेरी इसी अदा पे सनम मुझको तो प्यार आया (मुझको तो)