Aisa Bhi Dekho Waqt
Kumar Sanu
4:52ज़मीन-ओ-आसमान मिल जाए ये तो फिर भी मुमकिन हैं मगर एक यार दुनिया में बड़ी मुश्किल से मिलता हैं याराना यार का ना कभी छूटेगा याराना यार का ना कभी छूटेगा तेरा नाम ले लेकर मेरा दम टूटेगा याराना यार का ना कभी छूटेगा जहाँ गिरे पसीना तेरा मैं तो खून बहा दूँगा जहाँ गिरे पसीना तेरा मैं तो खून बहा दूँगा तू ही तू है दिल में मेरे चिर के दिल दिखला दूँगा के रूठु जो तुझसे मैं तो खुदा रूठेगा तेरा नाम ले लेकर मेरा दम टूटेगा याराना यार का ना कभी छूटेगा एक है अपने सपने साथी तू जाने मैं जानू एक है अपने सपने साथी तू जाने मैं जानू सपने दिल के एक इरादे चेहरे से पहचानू अपना प्यार मेरे यार कोई क्या लूटेगा तेरा नाम ले लेकर मेरा दम टूटेगा याराना यार का ना कभी छूटेगा तेरा नाम ले लेकर मेरा दम टूटेगा