Maula Maula

Maula Maula

Kunal Ganjawala | Richa Sharma

Альбом: Singham
Длительность: 4:05
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

रोशन है यह ज़मीन
आसमान सब इश्क़ के दम से
ढ़लतेह है दिन और रात
इश्क़ के ही दम से
खुशियों के बेशुमार बेहिसाब से सिक्के खनके
दिल की अब हर मुराद इश्क़ के ही दम से
तू है मेरा खुदा, अब ना होना जुदा
करदे करम के दिल यह चैन पायेगा
मौला मौला रे, शुकर तेरा मौला रे
रुबरु हुआ है मेरा यार
होओ मौला मौला रे, शुकर तेरा मौला रे
रुबरु हुआ है मेरा यार

हो सजदे में तेरे ही झुक जाऊँ मैं सदा
तेरी ही बहून में हो जाऊं लापता
छईआं हो धूप हो, रास्ता भी हो नया
हमको अब कैसा डर, संग जो है तू चला
हो अब तेरे सारे ही गम है मेरे
अब मेरी खुशियाँ तेरी है सदा
तू है मेरा खुदा, अब ना होना जुदा
करदे करम के दिल यह चैन पायेगा
मौला मौला रे, शुकर तेरा मौला रे
रुबरु हुआ है मेरा यार
होओ मौला मौला रे, शुकर तेरा मौला रे
रुबरु हुआ है मेरा यार
रोशन है यह ज़मीन आसमान सब इश्क़ के दम से
ढलते है दिन और रात इश्क़ के ही दम से
होओ खुशियों के बेशुमार
बेहिसाब से सिक्के खनके
दिल की अब हर मुराद इश्क़ के ही दम से
होओ तू है मेरा खुदा, अब ना होना जुदा
करदे करम के दिल यह चैन पायेगा
मौला मौला रे, शुकर तेरा मौला रे
रुबरु हुआ है मेरा यार
होओ मौला मौला रे, शुकर तेरा मौला रे
रुबरु हुआ है मेरा यार