Shyam Charno Mein

Shyam Charno Mein

Lakhbir Singh Lakkha

Альбом: Shyam Charno Mein
Длительность: 7:31
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

देख लिए दुनिया के सब सुख
देखि दुनिया दारी
अपने और पराए देखे
देखि रिश्तेदारी
पेट भर गया है इन सबसे
तोडा है दिल सबने
तभी तो आया ‘लख्खा’ शरण में
ओ खाटु श्याम बिहारी

श्याम चरणों श्याम चरणों ओ तेरे चरणों में दे दो ठिकाना
श्याम चरणों में दे दो ठिकाना
मुझे ना कुछ और चाहिए
श्याम चरणों में दे दो ठिकाना
मुझे ना कुछ और चाहिए
श्याम चरणों में दे दो ठिकाना
श्याम चरणों में दे दो ठिकाना
मुझे ना कुछ और चाहिए
श्याम चरणों में दे दो ठिकाना
मुझे ना कुछ और चाहिए
हां तू छलिया छैल छबीला है
तू नटखट रंग रंगीला है
हां तू छलिया छैल छबीला है
तू नटखट रंग रंगीला है
तेरी सांवरिया सूरत प्यारी
तुझपे जाऊँ मैं बलिहारी
तेरी सांवरिया सूरत प्यारी
तुझपे जाऊँ मैं बलिहारी
जग कहे मुझे तेरा दीवाना
जग कहे मुझे तेरा दीवाना
मुझे ना कुछ और चाहिए
श्याम चरणों मे दे दो ठिकाना
मुझे ना कुछ और चाहिए

जिसको तू दर पे बुलाए ऐ सांवरिया
जिसको तू दर पे बुलाए ऐ सांवरिया
दर से ना खाली लौटाए हे सांवरिया
दर से ना खाली लौटाए हे सांवरिया
आ आ आ आ आ
जिसको तू दर पे बुलाए ऐ सांवरिया
जिसको तू दर पे बुलाए ऐ सांवरिया
दौलत शोहरत बंगला गाडी
बाँट दो सबको महल अटारी
मुझे भक्ति का
मुझे भक्ति का दे दो खजाना
मुझे ना कुछ और चाहिए
श्याम चरणों मे दे दो ठिकाना
मुझे ना कुछ और चाहिए

दुनिया में जिनसे दिल लगाया है सांवरिया
दुनिया में जिनसे दिल लगाया है सांवरिया
धोखा हूँ उसी से मैं खाया मेरे सांवरिया
धोखा हूँ उसी से मैं खाया मेरे सांवरिया
आ आ आ आ आ आ आ आ आ
दुनिया में जिनसे दिल लगाया है सांवरिया
दुनिया में जिनसे दिल लगाया है सांवरिया
देख लिया है है मैंने कान्हा
मतलब का है सारा जमाना
अपनी सेवा में
अपनी सेवा में मुझको लगाना
मुझे ना कुछ और चाहिए
श्याम चरणों मे दे दो ठिकाना
मुझे ना कुछ और चाहिए

क्या मैं बतलाऊँ क्या पिया है मुझे सांवरिया
क्या मैं बतलाऊँ क्या पिया है मुझे सांवरिया
दुनिया का हर सुख दे दिया है तूने सांवरिया
दुनिया का हर सुख दे दिया है तूने सांवरिया
लगाके पर मुझे ऊँचा उड़ा दिया तुमने
मैं क्या था और मुझे क्या बना दिया तूने सांवरिया
दुनिया का हर सुख दे दिया है तूने सांवरिया
दुनिया का हर सुख दे दिया है तूने सांवरिया
ये ‘लख्खा’ पूछे तुमसे मेरे कान्हा
कब होगा मेरे घर आना
बेधड़क को बेधड़क को
बेधड़क को तुम दर्शन दिखाना
मुझे ना कुछ और चाहिए
श्याम चरणों में दे दो ठिकाना
मुझे ना कुछ और चाहिए
श्याम चरणों में दे दो ठिकाना
श्याम चरणों में दे दो ठिकाना
मुझे ना कुछ और चाहिए
मुझे ना कुछ और चाहिए
मुझे ना कुछ और चाहिए
मुझे ना कुछ और चाहिए
मुझे ना कुछ और चाहिए