Aaj Kahin Na Ja

Aaj Kahin Na Ja

Lata Mangeshkar

Альбом: Bade Dil Wala
Длительность: 4:31
Год: 1982
Скачать MP3

Текст песни

कहीं न जा आज कहीं मत जा
फिर मिले ना मिले
ये पल ये समां बाहों में आजा
कहीं न जा आज कहीं मत जा
फिर मिले ना मिले
ये पल ये समां बाहों में आजा
ये जो बस में कदम नहीं तेरे
मै संभालूँगी तू आ संग मेरे
तेरे दिल की मंज़िल है यहाँ

ओ ये जो बस में कदम नहीं तेरे
मै संभालूँगी तू आ संग मेरे
तेरे दिल की मंज़िल है यहाँ
जाने वफ़ा सच है किसको पता
फिर मिले ना मिले
ये पल ये समां बाहों में आजा

मेरी राहों का दिया तेरी आँखे
मेरे गम की दवा तेरी बातें
तो फिर और जाना है कहाँ
ओह हो हो आ आ आ
मेरी राहों का दिया तेरी आँखे
मेरे गम की दवा तेरी बातें
तो फिर और जाना है कहाँ
कहीं ना जा आज कहीं मत जा
फिर मिले ना मिले
ये पल ये समां बाहों में आजा

उलझन तेरी मैं सब जानूँ
तुझे तेरी तरह पहचानूँ
जो मैं हूँ तो ग़म क्यों जानेजाँ
हो जब दिल हुआ तेरा दीवाना
ठोकर में है सारा ज़माना
मेरा क्या करेगा ये जहां
जाने वफ़ा सच है किसको पता
फिर मिले ना मिले
ये पल ये समां बाहों में आजा
कहीं न जा आज कहीं मत जा
फिर मिले ना मिले
ये पल ये समां बाहों में आजा
बाहों में आजा बाहों में आजा