Haa Jab Tak Hai Jaan (From "Sholay")

Haa Jab Tak Hai Jaan (From "Sholay")

Lata Mangeshkar

Длительность: 5:27
Год: 1975
Скачать MP3

Текст песни

हो ओ ओ ओ ओ ओ

हाँ, जब तक है जाँ
जाने जहां मैं नाचूँगी

हाँ, जब तक है जाँ
जाने जहां मैं नाचूँगी ई ई ई

हाँ, जब तक है जाँ
जाने जहां मैं नाचूँगी
हाँ, जब तक है जाँ
जाने जहां मैं नाचूँगी
प्यार कभी भी मरता नहीं
मौत से भी ये डरता नहीं
प्यार कभी भी मरता नहीं
मौत से भी ये डरता नहीं
लुट जाएँगे, मिट जाएँगे, मर जाएँगे हम
ज़िन्दा रहेगी हमारी दास्ताँ
हाँ, जब तक है जाँ
जाने जहां मैं नाचूँगी ई ई ई

टूट जाए पायल तो क्या
पाँव हो जाए घायल तो क्या
टूट जाए पायल तो क्या
पाँव हो जाए घायल तो क्या
दिल दिया है, दिल लिया है प्यार किया है तो
देना पड़ेगा मोहब्बत का इम्तिहाँ
हाँ, जब तक है जाँ
जाने जहां मैं नाचूँगी मैं नाचूँगी
मैं नाचूँगी मैं नाचूँगी

ये नज़र झुक सकती नहीं
ये ज़ुबाँ रुक सकती नहीं
आह ओह
ये नज़र झुक सकती नहीं
ये ज़ुबाँ रुक सकती नहीं
मैं कहूँगी, गम सहूँगी, चुप रहूँगी क्या
बेबस हूँ लेकिन नहीं मैं बेज़ुबाँ
हाँ, जब तक है जाँ
जाने जहां मैं नाचूँगी ई ई ई

हाँ, जब तक है जाँ
जाने जहां मैं नाचूँगी मैं नाचूँगी
मैं नाचूँगी मैं नाचूँगी मैं नाचूँगी