Mere Hathon Men Nau Nau Churiyan

Mere Hathon Men Nau Nau Churiyan

Lata Mangeshkar

Длительность: 5:47
Год: 1961
Скачать MP3

Текст песни

मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं
थोडा ठहरो सजन मजबुरियां है
मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं
थोडा ठहरो सजन मजबुरियां है
मिलन होगा अभी एक रात की दूरियां है
मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं
थोडा ठहरो सजन मजबुरियां है

लम्बी लम्बी ते काली काली रातों में
काहे चूड़ियां खनकती है हाथों में
लम्बी लम्बी
हो लम्बी ते काली काली रातों में
काहे चूड़ियां खनकती है हाथों में
ना आना तू निगोड़ी चूड़ियों की बातों में
लम्बी लम्बी ते काली काली रातों में

ले जा वापस तू अपनी बारात मुंडेया
मैं नइ जाना नइ जाना तेरे साथ मुंडेया
ले जा वापस
हो ले जा वापस तू अपनी बारात मुंडेया
मैं नइ जाना नइ जाना तेरे साथ मुंडेया
सतायेगा जगायेगा तू सारी रात मुंडेया
ले जा वापस तू अपनी बारात मुंडेया
मैं नइ जाना नइ जाना तेरे साथ मुंडेया

आते जाते गली में मेरा दिल धड़के
मेरे पीछे पड़े हैं आठ दास लड़के
आते जाते गली में मेरा दिल धड़के
मेरे पीछे पड़े हैं आठ दास लड़के
वो ले जाये किसी दिन ये सपेरे नागिन फड़के
तेरे पीछे पड़े हैं आठ दास लड़के

हाय मेरे घुटनो से लम्बी
हाय मेरी चोटी है
हाय मेरी शतरंज की गोटी है

मेरे घुटनो से लम्बी मेरी चोटी है
मेरी आँख शतरंज की गोटी है
मेरे बाबुल ना फिर कहना अभी तू छोटी है
तेरे घुटनो से लम्बी तेरी चोटी है
तेरी आँख शतरंज की गोटी है

मेरे दर्जी से आज मेरी जंग हो गई
कल चोली सिलाई आज तंग हो गई
ओये शावा शावा शावा
मेरे दर्जी से आज मेरी जंग हो गई
कल चोली सिलाई आज तंग हो गई
करे वो क्या तू लड़की थी अब पतंग हो गई
तेरे दर्जी से आज तेरी जंग हो गई

मेरे सैयां किया ये बुरा काम तूने
कोरे कागज पर लिख दिया नाम तूने
कहीं का भी नहीं छोड़ा
मुझे है राम तूने
मेरे सैयां किया ये बुरा काम तूने

मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं
थोडा ठहरो सजन मजबुरियां है
मिलन होगा अभी एक रात की दूरियां है
मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं
थोडा ठहरो सजन मजबुरियां है

शावा ओये शावा ओये शावा शावा शावा
शावा ओये शावा ओये शावा शावा शावा