Jo Wada Kiya Woh Nibhana Padega - Happy
Lata Mangeshkar
3:16आवाज़ देके हमें तुम बुलाओ मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ आवाज़ देके हमें तुम बुलाओ मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ अभी तो मेरी ज़िन्दगी है परेशां कहीं मर के हो ख़ाक भी ना परेशां दीये की तरह से ना हमको जलाओ मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ मैं साँसों के हर तार में छूप रहा हूँ मैं धड़कन के हर राग में बस रहा हूँ ज़रा दिल की जानिब निगाहें झुकाओ मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ न होंगे अगर हम तो रोते रहोगे सदा दिल का दामन भिगोते रहोगे जो तुम पर मिटा हो उसे ना मिटाओ मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ आवाज़ देके हमें तुम बुलाओ मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ