Aawaz Deke Humen Tum Bulao

Aawaz Deke Humen Tum Bulao

Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi

Альбом: Professor
Длительность: 3:15
Год: 1962
Скачать MP3

Текст песни

आवाज़ देके हमें तुम बुलाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ
आवाज़ देके हमें तुम बुलाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ

अभी तो मेरी ज़िन्दगी है परेशां
कहीं मर के हो ख़ाक भी ना परेशां
दीये की तरह से ना हमको जलाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ

मैं साँसों के हर तार में छूप रहा हूँ
मैं धड़कन के हर राग में बस रहा हूँ
ज़रा दिल की जानिब निगाहें झुकाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ

न होंगे अगर हम तो रोते रहोगे
सदा दिल का दामन भिगोते रहोगे
जो तुम पर मिटा हो उसे ना मिटाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ
आवाज़ देके हमें तुम बुलाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ