Tere Ghar Ke Samne

Tere Ghar Ke Samne

Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi

Длительность: 3:31
Год: 1956
Скачать MP3

Текст песни

तेरे घर के सामने एक घर बनाऊँगा
तेरे घर के सामने दुनिया बसाऊँगा
तेरे घर के सामने एक घर बनाऊँगा
तेरे घर के सामने
घर का बनाना कोई आसान काम नहीं
दुनिया बसाना कोई आसान काम नहीं
दिल में वफाएँ हो तो तूफ़ाँ किनारा है
बिजली हमारे लिए प्यार का इशारा है
तन मन लुटाऊँगा (ओ ओ ओ ओ)
तेरे घर के सामने (ओ ओ ओ ओ)
दुनिया बसाऊँगा (ओ ओ ओ ओ)
तेरे घर के सामने (ओ ओ ओ ओ)
एक घर बनाऊँगा तेरे घर के सामने

कहते हैं प्यार जिसे दरिया है आग का
या फिर नशा है कोई जीवन के राग का
दिल में जो प्यार हो तो आग भी फूल है
सच्ची लगन जो हो तो परबत भी धूल है
तारे सजाऊँगा तेरे घर के सामने
दुनिया बसाऊँगा तेरे घर के सामने
एक घर बनाऊँगा तेरे घर के सामने

काटों भरे हैं लेकिन चाहत के रास्ते
तुम क्या करोगे देखे उल्फत के वास्ते
उल्फत में ताज छूटे ये भी तुम्हे याद होगा
उल्फत में ताज बने ये भी तुम्हे याद होगा
मैं भी कुछ बनाऊँगा हमम तेरे घर के सामने
देखें
दुनिया बसाऊँगा तेरे घर के सामने
एक घर बनाऊँगा (ओ ओ ओ ओ)
तेरे घर के सामने (ओ ओ ओ ओ)
दुनिया बसाऊँगा (ओ ओ ओ ओ)
तेरे घर के सामने (ओ ओ ओ ओ)
एक घर बनाऊँगा तेरे घर के सामने
दुनिया बसाऊँगा तेरे घर के सामने
एक घर बनाऊँगा तेरे घर के सामने