Mere Rang Mein Rangne Wali
S.P. Balasubrahmanyam
6:55आते जाते हँसते गाते सोचा था मैं ने मन में कई बार वो पहली नज़र हलका सा असर करता है क्यों इस दिल को बेक़रार रुक के चलना चल के रुकना ना जाने तुम्हें है किस का इंतज़ार तेरा वो यकीं कहीं मैं तो नहीं लगता है यही क्यों मुझको बार बार यही सच है शायद मैंने प्यार किया हाँ हाँ तुमसे मैंने प्यार किया आते जाते हँसते गाते सोचा था मैं ने मन में कई बार होंठों की कली कुछ और खिली ये दिल पे हुआ है किसका इख़्तियार तुम कौन हो बतला तो दो क्यों करने लगी मैं तुमपे ऐतबार खामोश रहूँ या मैं कह दूँ या कर लूँ मैं चुपके से ये स्वीकार यही सच है शायद मैंने प्यार किया हाँ हाँ तुमसे मैंने प्यार किया