Joote De Do Paise Le Lo

Joote De Do Paise Le Lo

Lata Mangeshkar, S.P. Balasubrahmanyam

Длительность: 4:37
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

हे हे हे हे
दुल्हे की सालियों
ओ हरे दुपट्टे वालियों
दुल्हे की सालियों
ओ हरे दुपट्टे वालियों
जूते दे दो पैसे ले लो
जूते दे दो पैसे ले लो
हे हे हे हे हे
दुल्हन के देवर
तुम दिखलाओ ना यूं तेवर
दुल्हन के देवर
तुम दिखलाओ ना यूं तेवर
पैसे दे दो जूते ले लो
पैसे दे दो जूते ले लो
जूते दो पैसे लो
जूते दो पैसे लो

हे हे
हे हे
अजी नोट गिनो जी
जूते लाओ
जिद छोड़ो जी
जूते लाओ
फ्रौड हैं क्या हम
तुम ही जानो
अकडू हो तुम
जो भी मानो
जो भी मानो
जो भी मानो
अजी बात बढ़ेगी
बढ़ जाने दो
मांग चढ़ेगी
चढ़ जाने दो
अड़ो ना ऐसे
पेहले जूते
पेहले पैसे
पेहले जूते
पेहले जूते
जूते लिए हैं नहीं चुराया कोई जेवर
दुल्हन के देवर तुम दिखलाओ ना यूं तेवर
पैसे दे दो जूते ले लो
पैसे दे दो जूते ले लो
जूते दो पैसे लो
जूते दो पैसे लो

हे हे
हे हे
कुछ ठंडा पी लो
मूड नहीं है
दही बड़े लो
मूड नहीं है
कुल्फी खालो
बहुत खा चुके
पान खालो
बहुत खा चुके
बहुत खा चुके
बहुत खा चुके
अजी रसमलाई
आपके लिए
इतनी मिठाई
आपके लिए
पेहले जूते
खायेंगे क्या
आपकी मर्जी
ना जी तौबा
ना जी तौबा
किसी बेतुके शायर की बेसुरी कवालियों
दुल्हे की सालियों ओ हरे दुपट्टे वालियों
जूते दे दो पैसे ले लो
जूते दे दो पैसे ले लो
हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे
जूते दो पैसे लो
जूते दो पैसे लो
जूते दो पैसे लो
जूते दो पैसे लो