Tera Chehra
Adnan Sami
6:33इक एक अजनबी सा एहसास दिल को सताए शायद यही तो प्यार है बेताबियों में धड़कन मेरी चैन पाए शायद यही तो प्यार है कुछ भी कहा ना, कुछ भी सुना ना, फिर भी बेचैन दिल है हमारा बहके कदम हैं, मुश्किल में हम हैं, देखो संभले भला कैसे यारा चाहे बिना भी नज़दीक हम चले आए शायद यही तो प्यार है नज़रें बिछा दे, पहरे लगा दे, दिल पे पर दिल किसी की ना माने काँटों पे चल के, शोलों में जल के, रो के मिल के रहेंगे दीवाने चाहत की लौ तो, आँधी में भी झिलमिलाए शायद यही तो प्यार है इक एक अजनबी सा एहसास दिल को सताए शायद यही तो प्यार है ये मुलाकातें, ये तेरी आँखें, बातें इक पल ना मैं भूल पाऊँ कितनी मोहब्बत, है कितनी चाहत, तुमसे कैसे भला मैं बताऊँ अच्छा लगे जो, वो सामने मुस्कुराए शायद यही तो प्यार है एक अजनबी सा एहसास दिल को सताये शायद यही तो प्यार है हो कुछ भी कहा ना, कुछ भी सुना ना फिर भी बेचैन दिल है हमारा बहके कदम हैं, मुश्किल में हम हैं देखो संभले भला कैसे यारा चाहे बिना भी नजदीक हम चले आये शायद यही तो प्यार है (शायद यही तो प्यार है) (हो हो आ आ )