Soona Hai Mere Dil Ka Jahan (From ''Devta'')

Soona Hai Mere Dil Ka Jahan (From ''Devta'')

Lata Mangeshkar

Длительность: 3:12
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

ना दिल रहा ना मेरी
दिल मे वो खुशी ही रही
तेरे बगैर तड़पति
ये ज़िंदगी ही रही

सुना है मेरे
दिल का जहाँ
चुप है ज़ामी
और ये आसमान
आवाज़ दे तू है कहा
तू है कहा
दुनिया से मेरी तू दूर है
आजा मेरा प्यार मजबूर है
दुनिया से मेरी तू दूर है
आजा मेरा प्यार मजबूर है
तू जो नही तो मेरे लिए
वीरान है ये दोनो जहाँ
तू है कहा
सुना है मेरे
दिल का जहाँ
चुप है ज़ामी
और ये आसमान
आवाज़ दे तू है कहा
तू है कहा

तुझसे बिच्छाद
कर ये ज़िंदगी
बुझती हुई
एक है रोशनी
तुझसे बिच्छाद
कर ये ज़िंदगी
बुझती हुई
एक है रोशनी
अपना पता
बतला दे मुझे
अपना पता
बतला दे मुझे
मिलता नही है
तेरा निशान
तू है कहा
सुना है मेरे
दिल का जहाँ
चुप है ज़ामी
और ये आसमान
आवाज़ दे तू है कहा
तू है कहा.