Tera Mera Pyar Amar (From ''Asli Naqli'')
Lata Mangeshkar
3:53ना दिल रहा ना मेरी दिल मे वो खुशी ही रही तेरे बगैर तड़पति ये ज़िंदगी ही रही सुना है मेरे दिल का जहाँ चुप है ज़ामी और ये आसमान आवाज़ दे तू है कहा तू है कहा दुनिया से मेरी तू दूर है आजा मेरा प्यार मजबूर है दुनिया से मेरी तू दूर है आजा मेरा प्यार मजबूर है तू जो नही तो मेरे लिए वीरान है ये दोनो जहाँ तू है कहा सुना है मेरे दिल का जहाँ चुप है ज़ामी और ये आसमान आवाज़ दे तू है कहा तू है कहा तुझसे बिच्छाद कर ये ज़िंदगी बुझती हुई एक है रोशनी तुझसे बिच्छाद कर ये ज़िंदगी बुझती हुई एक है रोशनी अपना पता बतला दे मुझे अपना पता बतला दे मुझे मिलता नही है तेरा निशान तू है कहा सुना है मेरे दिल का जहाँ चुप है ज़ामी और ये आसमान आवाज़ दे तू है कहा तू है कहा.