Tera Mera Pyar Amar (From ''Asli Naqli'')
Lata Mangeshkar
3:53तेरा जाना दिल के अरमानों का लुट जाना तेरा जाना दिल के अरमानों का लुट जाना कोई देखे कोई देखे बन के तक़्दीरों का मिट जाना तेरा जाना तेरा जाना तेरा ग़म तेरी ख़ुशी मेरा ग़म मेरी ख़ुशी तुझसे ही थी ज़िन्दगी हंस कर हमने था कहा जीवन भर का साथ है ये कल ही की बात है आ तेरा जाना दिल के अरमानों का लुट जाना कोई देखे कोई देखे बन के तक़्दीरों का मिट जाना तेरा जाना जब-जब चन्दा आएगा तेरी याद दिलाएगा सारी रात जगायेगा मैं रो कर रह जाऊंगी दिल जब ज़िद पर आएगा दिल को कौन मनायेगा आ तेरा जाना दिल के अरमानों का लुट जाना कोई देखे कोई देखे बन के तक़्दीरों का मिट जाना तेरा जाना तेरा जाना