Tera Jana (From ''Anari'')

Tera Jana (From ''Anari'')

Lata Mangeshkar

Длительность: 3:40
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

तेरा जाना दिल के अरमानों का लुट जाना तेरा जाना
दिल के अरमानों का लुट जाना
कोई देखे कोई देखे
बन के तक़्दीरों का मिट जाना तेरा जाना
तेरा जाना

तेरा ग़म तेरी ख़ुशी
मेरा ग़म मेरी ख़ुशी
तुझसे ही थी ज़िन्दगी
हंस कर हमने था कहा
जीवन भर का साथ है
ये कल ही की बात है
आ तेरा जाना
दिल के अरमानों का लुट जाना
कोई देखे कोई देखे
बन के तक़्दीरों का
मिट जाना तेरा जाना

जब-जब चन्दा आएगा
तेरी याद दिलाएगा
सारी रात जगायेगा
मैं रो कर रह जाऊंगी
दिल जब ज़िद पर आएगा
दिल को कौन मनायेगा
आ तेरा जाना
दिल के अरमानों का लुट जाना
कोई देखे कोई देखे
बन के तक़्दीरों का मिट जाना तेरा जाना
तेरा जाना