Tere Sang Pyar Main

Tere Sang Pyar Main

Lata Mangeshkar

Альбом: Master Blaster 100
Длительность: 3:36
Год: 2012
Скачать MP3

Текст песни

ओ, ओ, ओ, ओ
तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना
ओ, तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना
चाहे तेरे पीछे जग पर छोड़ना
तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना
ओ, तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना
चाहे तेरे पीछे जग पर छोड़ना
तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना

मांग मेरी में शबनम ने मोती भरे
और नज़ारों ने मेहंदी लगाई
मांग मेरी में शबनम ने मोती भरे
और नज़ारों ने मेहंदी लगाई
नाचे बिन ही पायलिया छनकने लगी
बिन हवां के ही चुनरी लहराई, चुनरी लहराई
आज दिल से है दिल को जोड़ना
तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना
ओ, तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना

आँख बन के तुझे देखती ही रहूँ
प्यार की ऐसी तस्वीर बन जा
आँख बन के तुझे देखती ही रहूँ
प्यार की ऐसी तस्वीर बन जा
तेरी बाहों की छांव से लिपटी रहूँ
मेरे साँसों की तक़दीर बन जा, तक़दीर बन जा
तेरे साथ वादा किया, नहीं तोड़ना
तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना