Mera Pardesi Na Aaya
Lata Mangeshkar
5:11तुम हमसे मिलो हम तुमसे मिले ये लोगो को मंजूर नहीं, मंजूर नहीं तुम हमसे मिलो हम तुमसे मिले ये लोगो को मंजूर नहीं, मंजूर नहीं वो बात भला फिर कैसे हो जो दुनिया का दृ्तूर नहीं, दस्तूर नहीं होटो पे हंसी ना किये अपने अश्को को छुपाया है हमने आँखे भी दुराई है हमने दामन भी बचाया है हमने ओ ओ ओ ये याद रहे लेकिन तुमको मजबूर है हम मगरूर नहीं, मगरूर नहीं तुम हमसे मिलो हम तुमसे मिले ये लोगो को मंजूर नहीं, मंजूर नहीं दुनिया की दीवारे लेकिन ये उलफत तोड़ ही देती है ये टूटे दिल टूटे रिश्ते ये किस्मत जोड़ भी देती है ओ हो जिस दिन हम तुम मिल जायेंगे वो दिन शायद अब दूर नहीं अब दूर नहीं तुम हमसे मिलो हम तुमसे मिले ये लोगो को मंजूर नहीं, मंजूर नही वो बात भला फिर कैसे हो जो दुनिवा का दस्तूर नहीं, दस्तूर नहीं