Abhi Mujh Mein Kahin (Lofi Flip)

Abhi Mujh Mein Kahin (Lofi Flip)

Lo-Fi 2307

Длительность: 3:18
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

अभी मुझ में कहीं
बाक़ी थोड़ी सी है ज़िंदगी
जगी धड़कन नई
जाना ज़िंदा हूँ मैं तो अभी

कुछ ऐसी लगन इस लम्हे में है
ये लम्हा कहाँ था मेरा?

अब है सामने, इसे छू लूँ ज़रा
मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
ख़ुशियाँ चूम लूँ या रो लूँ ज़रा
मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा

हो, धूप में जलते हुए तन को
छाया पेड़ की मिल गई
रूठे बच्चे की हँसी जैसे
फुसलाने से फिर खिल गई

कुछ ऐसा ही अब महसूस दिल को हो रहा है
बरसों के पुराने ज़ख़्म पे मरहम लगा सा है

कुछ ऐसा रहम इस लम्हे में है
ये लम्हा कहाँ था मेरा?

अब है सामने, इसे छू लूँ ज़रा
मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
ख़ुशियाँ चूम लूँ या रो लूँ ज़रा
मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा

ख़ुशियाँ चूम लूँ या रो लूँ ज़रा
मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा