Jaane Kya Dhoondta Hai (From "Sur (The Melody Of Life)")

Jaane Kya Dhoondta Hai (From "Sur (The Melody Of Life)")

Lucky Ali

Длительность: 7:07
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

जाने क्या ढूंढता है
ये मेरा दिल
तुझको क्या चाहिए ज़िन्दगी

जाने क्या ढूंढता है
ये मेरा दिल
तुझको क्या चाहिए ज़िन्दगी
जाने क्या ढूंढता है
ये मेरा दिल
तुझको क्या चाहिए ज़िन्दगी
रास्ते ही रास्ते हैं
कैसा है ये सफर
ढूंढ़ती हैं जिसको नज़रे
जाने है वो किधर
जाने क्या ढूंढता है
ये मेरा दिल
तुझको क्या चाहिए ज़िन्दगी
जाने क्या ढूंढता है
ये मेरा दिल
तुझको क्या चाहिए ज़िन्दगी

बेचारा सा कोई
सपना है वो
कहीं नहीं है फिर भी
अपना है वो
ऐसे मेरे अंदर
शामिल है वो
मैं हूँ बेहता दरिया साहिल है वो
है कहाँ वो वो किधर है
रास्ते कुछ तो बता
कौन सा उसका नगर है
रेहगुजर कुछ तो बता
ढूंढ़ती हैं जिसको नज़रे
जाने है वो किधर
जाने क्या ढूंढता है
ये मेरा दिल
तुझको क्या चाहिए ज़िन्दगी
जाने क्या ढूंढता है
ये मेरा दिल
तुझको क्या चाहिए ज़िन्दगी

सुना सा है मंदिर मूरत नहीं
खाली है आईना सूरत नहीं
जीने का जीवन में
कारन तो हो
महेके कैसे कलियाँ
गुलशन तो हो
शम्मा है जो मुझ में रोशन
वो विरासत किसको दूँ
दूर तक कोई नहीं है
अपनी चाहत किसको दूँ
ढूंढ़ती हैं जिसको नज़रे
जाने है वो किधर
जाने क्या ढूंढता है
ये मेरा दिल
तुझको क्या चाहिए ज़िन्दगी
जाने क्या ढूंढता है
ये मेरा दिल
तुझको क्या चाहिए ज़िन्दगी
आ आ आ आ आ