Tumhara Chahnewala

Tumhara Chahnewala

Mahendra Kapoor

Длительность: 3:24
Год: 1968
Скачать MP3

Текст песни

तुम्हारा चाहने वाला खुदा की दुनिया में
मेरे सिवा भी कोई और हो खुदा ना करे
तुम्हारा चाहने वाला खुदा की दुनिया में
मेरे सिवा भी कोई और हो खुदा ना करे
तुम्हारा चाहने वाला खुदा की दुनिया में

ये बात कैसे गावरा करेगा दिल मेरा
तुम्हारा ज़िक्र किसी और की जुबान पे हो
तुम्हारे हुस्न की तरीफ आईना भी करे
तो मैं तुम्हारी कसम है के तोड़ दूं उसको
तुम्हारे प्यार तुम्हारी अदा का दीवाना
मेरे सिवा भी कोई और हो खुदा ना करे
तुम्हारा चाहने वाला खुदा की दुनिया में

वो दिन ना आए के मुझसे कभी जुड़ा हुआ
किसी का प्यार दोबारा कहीं तलाश करो
झुक के सर को किसी अजनबी के शानो पर
तुम अपने गम का सहारा कहीं तलाश करो
करीब दिल के तुम्हारे किसी भी हलत में
मेरे सिवा भी कोई और हो खुदा ना करे
तुम्हारा चाहने वाला खुदा की दुनिया में

तुम्हारे दिल को कहीं मुझसे कभी थे लगे
मुझे याकिन है ऐसा कभी नहीं होगा
मुझे वफ़ाओ पे अपना बड़ा भरोसा है
तुम्हारा प्यार ही दे जाए न कहीं धोखा
दुआ ये है के तुम्हारा खुदा की दुनिया में
मेरे सिवा भी कोई और हो खुदा नाकरे
तुम्हारा चाहने वाला खुदा की दुनिया में
मेरे सिवा भी कोई और हो खुदा ना करे