Aj Jamana Badal Rha Jad Kaate Bhai

Aj Jamana Badal Rha Jad Kaate Bhai

Mahendra Sharma

Длительность: 6:05
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

आज जमाना बदल रया
जड़ काटे भाई भाई की
वेघ्र नहीं चला करते जो माने सीख बुराई की
आज जमाना बदल रया जड़ काटे भाई भाई की
वेघ्र नहीं चला करते जो माने सीख बुराई की

पहले सोच समझ ले दिल में जब कुछ कहना चाहिए
समझदार मानस ने सब ते मिलके रहना चाहिए
कैसा टाइम पड़े बंदे पे उसने सहना चाहिए
लेन देन ते काम चले पर ले के देना चाहिए
लेके देना चाहिए
खरा आदमी कह्या करे सै
खरा आदमी कह्या करे सै मुंह पे बात सच्चाई की
वेघ्र नहीं चला करते जो माने सीख बुराई की

खाना पीना खाना चाहिए माखी बाल देख के
का का भी चालन लागे हंसा की चाल देख के
दान दहेज दिया करते खुद अपना हाल देख के
लालच ना करना चाहिए औरा का माल देख के
औरा का माल देख के
नहीं बुराई करनी चाहिए
नहीं बुराई करनी चाहिए गहरा ते सनाई की
वेघ्र नहीं चला करते जो माने सीख बुराई की

आए का आदर करना जो घर पर आया करता
उसका ईश्वर भला करे जो सबमें दया करता
उसको मिले भलाई ऊंची पदवी पाया करता
समझदार से गलती हो जा खुद शर्माया करता
खुद शर्माया करता
सदा भलाई साथ रहे
सदा भलाई साथ रहे जो करता बात भलाई की
वेघ्र नहीं चला करते जो माने सीख बुराई की

सबको उतना करना चाहिए जितना जिसके बस की
बुरा करो चाहे भला करो यो जिंदगानी दिन दस की
काया के मां दर्द करे सै
चोट लगी हुई नस की
सबके मन ने मोया करकी मिट्ठी बोली रस की
मिट्ठी बोली रस की
काले राम कहे दुनिया में
काले राम कहे दुनिया में हद होली महंगाई की
वेघ्र नहीं चला करते जो माने सीख बुराई की
आज जमाना बदल रया जड़ काटे भाई भाई की
वेघ्र नहीं चला करते जो माने सीख बुराई की
वेघ्र नहीं चला करते जो माने सीख बुराई की