Tumhare Bin Guzare Hai Kai Din

Tumhare Bin Guzare Hai Kai Din

Manju Singh & D.K. Verma

Длительность: 6:33
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

तुम्हारे बिन गुजारे है कई दिन
अब न गुजरेंगे
तुम्हारे बिन गुजारे है कई दिन
अब न गुजरेंगे
जो दिल में आ गयी है आज
हम वो कर ही गुजरेंगे

खबर क्या थी की
अपने भी सितारे
ऐसे बिगडेंगे
खबर क्या थी की
अपने भी सितारे
ऐसे बिगडेंगे
की जो पूजा के काबिल है
वो यु रंग बदलेंगे
तुम्हारे बिन गुजारे है कई दिन
अब न गुजरेंगे

तुम्हारी एक न मानेंगे
करेंगे आज मन मानी
बहुत तरसया है तुमने
नहीं अब और तरसेंगे
सताया तो नहीं करते
कभी किस्मत के मारे को
किसी की जान जायेगी
किसी के अरमान निकलेंगे

तुम्हारे बिन गुजारे है कई दिन
अब न गुजरेंगे
जो दिल में आ गयी है आज
हम वो कर ही गुजरेंगे
तुम्हारे बिन गुजारे है कई दिन
अब न गुजरेंगे

आ आ आ आ आ आ आ आ

मनाया तुमको कितनी बार
लेकिन तुम नहीं माने
तो अब मजबूर होकर हम
शरारत पर भी उतरेंगे
हकीकत क्या है
ये पहले बता देते तो अच्छा था

खुद अपने जाल से ही हम
न जाने कैसे हम निकालेंगे
तुम्हारे बिन गुजारे है कई दिन
अब न गुजरेंगे

कई दिन बाद फिर ये साज
ये सिंगार पाया है
नहीं मालूम था की आप यु
इंकार कर देंगे
तुम्हे कैसे बताये
क्या हमारे साथ गुजरी है
तुम्हारे ख्वाब टूटेंगे
अगर सच बात कह दे

तुम्हारे बिन गुजारे है कई दिन
अब न गुजरेंगे
जो दिल में आ गयी है आज
हम वो कर ही गुजरेंगे

तुम्हारे बिन गुजारे है कई दिन
अब न गुजरेंगे
जो दिल में आ गयी है आज
हम वो कर ही गुजरेंगे

तुम्हारे बिन गुजारे है कई दिन
अब न गुजरेंगे