Main Pal Do Pal Ka Shair Hoon With Dialogue By Amitabh
Amitabh Bachchan, Mukesh
4:08कसमें वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या कसमें वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या कोई किसी का नहीं ये झूठे नाते हैं नातों का क्या कसमें वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या होगा मसीहा होगा मसीहा सामने तेरे फिर भी न तू बच पायेगा तेरा अपना तेरा अपना खून ही आखिर तुझको आग लगायेगा आसमान में आसमान में उड़ने वाले मिट्टी में मिल जायेगा कसमें वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या सुख में तेरे साथ चलेंगे सुख में तेरे साथ चलेंगे दुख में सब मुख मोड़ेंगे दुनिया वाले दुनिया वाले तेरे बनकर तेरा ही दिल तोड़ेंगे देते हैं देते हैं भगवान को धोखा इन्सां को क्या छोड़ेंगे कसमें वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या