Pyar Hamen Kis Mod Pe (From "Satte Pe Satta")
Kishore Kumar
6:34जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला हमने तो जब कलियाँ माँगी काँटों का हार मिला जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो ग़म की गर्द मिली खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो ग़म की गर्द मिली चाहत के नग़मे चाहे तो आहें सर्द मिली दिल के बोझ को दूना कर गया जो ग़मखार मिला हमने तो जब कलियाँ माँगी काँटों का हार मिला जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला बिछड़ गया बिछड़ गया बिछड़ गया हर साथी देकर पल दो पल का साथ किसको फ़ुरसत है जो थामे दीवानों का हाथ हमको अपना साया तक अक्सर बेज़ार मिला हमने तो जब कलियाँ माँगी काँटों का हार मिला जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला इसको ही जीना कहते हैं तो यूँ ही जी लेंगे इसको ही जीना कहते हैं तो यूँ ही जी लेंगे उफ़ न करेंगे लब सी लेंगे आँसू पी लेंगे ग़म से अब घबराना कैसा, ग़म सौ बार मिला हमने तो जब कलियाँ माँगी काँटों का हार मिला जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला