Tumhari Nazron Mein Humne Dekha

Tumhari Nazron Mein Humne Dekha

Megha Goel & Sunil Kumar Goel

Длительность: 5:06
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
तुम्हारे होठों की सुर्खियों से
तुम्हारे होठों की सुर्खियों से
वफ़ा की शबनम झलक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
हमारी सांसों को छू के देखो
हमारी सांसों को छू के देखो
तुम्हारी खुशबू महक रही है
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
क़सम खुदा की यक़ीं करलो
क़सम खुदा की यक़ीं करलो
कहीं भी ना होगा हुस्न ऐसा
न देखो ऐसे झुका के पलकें
न देखो ऐसे झुका के पलकें
हमारी नीयत बहक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं

तुम्हारी उल्फ़त में जानेजाना
तुम्हारी उल्फ़त में जानेजाना
हमें मिली थी जो एक धड़कन
हमारे सीने में आज तक वो
हमारे सीने में आज तक वो
तुम्हारी धड़कन धड़क रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
तुम्हारे होठों की सुर्खियों से
तुम्हारे होठों की सुर्खियों से
वफ़ा की शबनम झलक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं