4Mendown
Millind Gaba
3:10यहाँ एक है अनार, खाने वाले हज़ार हर लड़के को पहली ही बात में हो जाता है प्यार इक दूजे, इक दूजे, इक दूजे का समान हर सवारी रही ताड़ ये है सद्दी दिल्ली यार सबका है अपना जुगाड़ 24जे7 पार्टी शर्ती हरदम सारे तैयार ये है सद्दी दिल्ली यार सबका है अपना जुगाड़ ये है सद्दी दिल्ली यार सबका अपना अपना जुगाड़ यहाँ लोग लगाते जॅक की उनका काम काराव कुड़िया करती बारगिनिंग की भैया तोड़ा कम लगाओ ठीक ठीक लगाओ ना भैया यहाँ लोग लगाते जॅक की उनका काम काराव कुड़िया करती बारगिनिंग की भैया तोड़ा कम लगाओ हर वीकेंड हर वीकेंड पे पार्टी सारे खड़काए जाम ये है साडी दिल्ली यार सबका है अपना जुगाड़ ये है साड़ी दिल्ली यार सबका अपना अपना जुगाड़ ये है सद्दी दिल्ली यार सबका सबका सबका पार्टी से निकले करीबन सादे दौ बजे तहे मैं और मेरे टीन दोस्त दारू में फुल राजे थे बहाने सोच रहे तहे सब मम्मी को क्या बतलौंगा मैं बोला भाई तुझे मेरी कसम गाड़ी मैं चलवँगा वो बोले भाई टल्ली हो गाड़ी कैसे चलाओगे मैने बोला सालों अब तुम बाप को सिख़ाओगे देखा सामने तो थी एक रेड स्कर्ट मे टोत्टा नार फिर हम चारो ने बोला ये बंदी बड़ी सही है यार घूम रहा था सिर या घूम रही थी मेरी कार मुझको लगा जैसे आज चढ़ नही रही है यार ज़ालिम थी वो चिक जिसको कर बैठा मैं पिक ना पूछो उसके बाद जो हुई धिक्क चीक, धिक्क चीक, धिक्क चीक