Dhun (Movie: Saiyaara)
Arijit Singh
4:37कुछ तुम ने कहा कुछ मैंने सुना साँसों से हुयी गुफ्तगू कुछ वादे किये दो दिलों ने दरमियाँ हुए इश्क़ से हम रूबरू तू जहाँ साथ है मेरी कायनात है तुझसे ही जुदा हर करम यूँ तेरे हुए हम यूँ तेरे हुए हम क्या जाने तू हमदम यूँ तेरे हुए हम तू साज मैं सरगम सिफा तू मैं मरहम क्या जाने तू हमदम यूँ तेरे हुए हम पल दो पल की ज़िंदगी ये तेरे संग बिताऊं मैं गम तुझे ढूंढ पाये ना यूँ बाहों में छुपाऊ मैं वो दिन ना ढले जब तू ना हसे तेरी ख्वाहिश मेरी आरज़ू तुझसे ही प्यार है यारा बेशुमार है तेरे बिन ये ज़िंदगी है एक सितम यु तेरे हुए हम यु तेरे हुए हम क्या जाने तू हमदम यु तेरे हुए हम तू दरिया में संगम तू वक्त में मौसम क्या जाने तू हम दम यु तेरे हुए हम यूँ तेरे हुए हम (यूँ तेरे हुए हम) यूँ तेरे हुए हम (यूँ तेरे हुए हम) क्या जाने तू हम दम यूँ तेरे हुए हम (यूँ तेरे हुए हम)