Main Hoon Hero - Jhankar Beats

Main Hoon Hero - Jhankar Beats

Mohammed Aziz, Amit Kumar, Alisha Chinai, Dj Harshit Shah, And Dj Mhd Ind

Длительность: 9:03
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

दोस्तों आज इस महफ़िल में
कई मस्ताने हैं
एक शम्मा दो परवाने हे
एक हसीना और दो दीवाने हैं
लेकिन एक है हीरो और एक है हीरो
अब आप ही बताइए कौन है हीरो और कौन है zero

करते हैं सब मुझे सलाम
लेते हैं सब मेरा नाम
हो करते हैं सब मुझे सलाम
लेते हैं सब मेरा नाम
मेरा नाम, मेरा नाम मेरा नाम, मेरा नाम
मैं हूँ वो हीरो आ आ आ हीरो
मैं हूँ वो हीरो आ आ आ हीरो
यह है वो zero

हा हा हा ये हीरो वो जी वो zero
बोलो भाई zero

बोल लखन बोल लखन
बोल लखन चल

करता नहीं कोई मुझे सलाम
लेता नहीं कोई मेरा नाम
दस को मैं दस लाख करके दिखा दूँ
दस लाख को मैं हाँ करके दिखा दूँ
मैं हूँ वो zero हा हा हा zero
मैं हूँ वो zero हा हा हा zero
है मेरे हीरो
हा हा हा zero
है मेरे हीरो , है मेरे हीरो

Mister हीरो तू बतला
प्यार मोहब्बत चीज़ है क्या?
Mister हीरो तू बतला
प्यार मोहब्बत चीज़ है क्या?
तौबा प्यार का नाम ना लो
काम है ये दीवानों का
तौबा प्यार का नाम ना लो
काम है ये दीवानों का

No no no no no no
Hey Mister हीरो तू बतला
प्यार मोहब्बत चीज़ है क्या?

प्यार प्यार है और है काम
ये काम नहीं दीवानों का
ये काम तो है दिलवालों का

ये काम तो है दिलवालों का
ये काम तो है दिलवालों का

क्या कहना, क्या खूब कहा
क्या कहना, क्या खूब कहा

खूब कहा? क्या ख़ाक कहा!

डालो ख़ाक सभी बातों पे
डालो ख़ाक सभी बातों पे
दिल से दिल टकराने दो
ओ जी ओ Hero, बोलो जी Zero

Mister Hero, Mister Zero
Mister Hero, Mister Zero
नाम बड़े हैं ये मुश्किल
तुम में कोई आशिक़ हो तो
मैं दे देती उसको दिल

मेरे नाम के चर्चे हैं
शहर के सभी हसीनों में
रू रू रू

रू रू रुक ज़रा, रुक ज़रा, रुक
जाने कौन है लेकिन
एक दीवाना है हम तीनों में
दीवाना है इन तीनों में
दीवाना है इन तीनों में
Oh No No No
एक नहीं है दीवाना इस
महफ़िल में, दीवाने दो
हा हा ये हीरो , हा हा ये zero
हा हा ये हीरो , हा हा ये zero

करते हैं सब मुझे सलाम
लेते हैं सब मेरा नाम
मेरा नाम, मेरा नाम मेरा नाम, मेरा नाम
मैं हूँ वो हीरो आ आ आ हीरो
मैं हूँ वो हीरो आ आ आ हीरो
ये है वो zero

दस को मैं दस लाख करके दिखा दूँ
दस लाख को मैं हाँ करके दिखा दूँ
हा हा हा zero
है मेरे हीरो
हा हा हा zero
है मेरे हीरो
ओ ओ ओ ओ
मैं शोला हूँ (मैं शोला हूँ)
मैं शोला हूँ (मैं शोला हूँ)
मैं बिजली हूँ( मैं बिजली हूँ)
मैं बिजली हूँ( मैं बिजली हूँ)
मैं पर्वत हूँ (मैं पर्वत हूँ)
मैं सागर हूँ (मैं सागर हूँ)
मैं तूफ़ान हूँ (मैं तूफ़ान हूँ)
मैं जादू हूँ (मैं जादू हूँ )
मैं आशिक हूँ (मैं आशिक हूँ)
मैं जीरो हूँ मैं जीरो हूँ
नहीं नहीं नहीं नहीं
नहीं नहीं नहीं नहीं हे

हाथ मिलाओ इसी बात पर
अब ये ग़ुस्सा जाने दो
अब ये ग़ुस्सा जाने दो
अब ये ग़ुस्सा जाने दो

My name is Lakhan
My name is Lakhan

He is a hero
He is a hero