Behna O Behna

Behna O Behna

Mohammed Aziz

Длительность: 6:28
Год: 1992
Скачать MP3

Текст песни

बहना हो बहना
बहना हो बहना
मेरा ही नहीं रे
ये तो हैं सब का कहना
मेरी बहना जैसी न होगी
किसी की रे बहना, हो ओ ओ ओ
बहना हो बहना
बहना हो बहना
मेरा ही नहीं रे
ये तो है सब का कहना
मेरी बहना जैसी न होगी
किसी की रे बहना, हो ओ ओ ओ
ओ हो ओ हो हो

हो ओ ओ ओ ओ ऊपरवाले तूने मुझे बिन मांगे सब दे डाला
ओ ओ ओ ओ कभी न टूटे अब बहना के सुख सपनों की माला
हमसे चुप चुप चोरी चुपरी
बांधी पिया से प्रीत की डोर
हमसे चुप चुप चोरी चुपरी
बांधी पिया से प्रीत की डोरी
खेली छुप छुप आंख मिचौली
हुई क्या रोग लगाई गोरी
ओ ओ ओ मंदिर मंदिर मन्नत
माँ ने सपने यही सजाए
ओ ओ ओ भोलेनाथ तेरा भैया
जल्दी मामा बन जाए
रासिया सब रस ले गया हाजी
कैसा दर्द ये दे गया हाजी
दर्द ये सहा न जाए हाजी
चैन कहीं ना आए हाजी
अंगिया अंग पे कस गई हाजी
चुनरी पांव में फंस गई हाजी
पांव है इसके भारी हाजी
ओ मारी गई बिचारी हाजी
हो ओ ओ ओ ओ, ओ ओ ओ ओ ओ ओ हो

भोली भाली बहना हाजी
नाजो पाली बहना हाजी
इसको कुछ ना कहना हाजी
इससे दूर ही रहना हाजी
छेड़ो यूं ना छेड़ो हाजी
छोड़ो पीछा छोड़ो हाजी
बहना को ना सताओ हाजी
सब अपने घर जाओ हाजी

कितनी प्यारी प्यारी लागे
मेरी प्यारी बहना
तेरे जैसी बस इक तू है
हाय तेरा क्या कहना
तेरे जैसी बस इक तू है
हाय तेरा क्या कहना
कितनी प्यारी प्यारी लागे
मेरी प्यारी बहना
मैं ना बोलूं सारी
दुनिया बोले मेरे भाईया
मेरे भाईया जैसा
ना होगा किसी का रे भाईया
मेरी बहना जैसी
ना होगी किसी की रे बहना
मेरे भाईया जैसा
ना होगा किसी का रे भाईया
मेरी बहना जैसी
ना होगी किसी की रे बहना
हो ओ ओ ओ ओ