Log Kehte Hain

Log Kehte Hain

Mohammed Aziz

Длительность: 6:53
Год: 1987
Скачать MP3

Текст песни

हो हो हो हो हो हो
हा हा हा हा हा हा

ला ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला ला)

हो लोग कहते हैं कहते हैं
के पीला चाँद हैं सब से हसीन
सब से हसीन
मैं ये कहता हूँ सनम वह आपके जैसा नहीं
मैं ये कहता हूँ सनम वह आपके जैसा नहीं
लोग कहते हैं कहते हैं
के पीला चाँद हैं सब से हसीन
सब से हसीन
मैं ये कहता हूँ सनम वह आपके जैसा नहीं
मैं ये कहता हूँ सनम वह आपके जैसा नहीं

आपकी नज़रों में जो प्यार की मस्ती हैं भरी
आपकी नज़रों में जो प्यार की मस्ती हैं भरी
सारी दुनिया में नहीं देखी
सारी दुनिया में नहीं देखी
ऐसी बेख़ुदी

लोग कहते हैं
हाँ जी कहते हैं
के पहला जाम हैं सब से हसीन
सब से हसीन
मैं ये कहती हूँ सनम वह आपके जैसा नहीं
मैं ये कहती हूँ सनम वह आपके जैसा नहीं

आपसे मिल के मेरी आँखें तो जन्नत पा गयीं
आपसे मिल के मेरी आँखें तो जन्नत पा गयीं
आप क्या आये मेरे दिल में
आप क्या आये मेरे दिल में
सौ बहारें आ गयीं

लोग कहते हैं कहते हैं
के महकता फूल हैं सब से हसीन
सब से हसीन
मैं ये कहता हूँ सनम वह आपके जैसा नहीं
मैं ये कहता हूँ सनम वह आपके जैसा नहीं

सारी दुनिया छोड़ कर हम आपके हो जाएंगे
सारी दुनिया छोड़ कर हम आपके हो जाएंगे
आपका कांधा मिल गया तो
आपका कांधा मिल गया तो
चैन से सो जाएंगे

लोग कहते हैं कहते हैं (लोग कहते हैं कहते हैं)
सुबहा का साज हैं सब से हसीन (सुबहा का साज हैं सब से हसीन )
सब से हसीन (सब से हसीन)

मैं ये कहता हूँ सनम वह आपके जैसा नहीं
मैं ये कहती हूँ सनम वह आपके जैसा नहीं

मैं ये कहता हूँ सनम वह आपके जैसा नहीं (मैं ये कहती हूँ सनम वह आपके जैसा नहीं)
मैं ये कहता हूँ सनम वह आपके जैसा नहीं (मैं ये कहती हूँ सनम वह आपके जैसा नहीं)