Banjaara
Mohammed Irfan
5:37तू जो कह दे अगर तो मैं जीना छोड़ दू बिन सोचे एक पल साँस लेना छोड़ दू तू जो कह दे अगर तो मैं जीना छोड़ दू बिन सोचे एक पल साँस लेना छोड़ दू ना रहूं, ना जियूं कोई लम्हा तेरे बिन ज़िंदगी है थमी तुझ में ही कहीं तू दुआ है दुआ ख्वाषों की दुआ तू दुआ है दुआ ख्वाहिशों की दुआ तू दुआ है दुआ ख्वाहिशों की दुआ तू दुआ है दुआ ख्वाहिशों की दुआ मैं तेरा अक्स हूँ तू जहाँ मैं वहीं मैं फ़ना होके भी जियूंगा तुझ में ही खुद से ही हूँ जुड़ा जानता है खुदा तू ही तू हर जगह मैं यहाँ मैं ना रहा तू दुआ है दुआ ख्वाहिशों की दुआ तू दुआ है दुआ ख्वाहिशों की दुआ तू दुआ है दुआ ख्वाहिशों की दुआ तू दुआ है दुआ ख्वाहिशों की दुआ क्या हुआ, किस लिए फ़ासले दरमियाँ ये बता हो गया मुझ से क्या ऐसा गुनाह दर्द क्यू है मिले ऐसे ये सील-सिले आँखें नूं क्यू हुई क्यू भला यह बेरूख़ी तू दुआ है दुआ ख्वाहिशों की दुआ तू दुआ है दुआ ख्वाहिशों की दुआ तू दुआ है दुआ ख्वाहिशों की दुआ तू दुआ है दुआ ख्वाहिशों की दुआ