Aane Se Uske Aaye Bahar - Jhankar Beats

Aane Se Uske Aaye Bahar - Jhankar Beats

Mohammed Rafi

Длительность: 2:24
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

आने से उसके आए बहार
जाने से उसके जाए बहार
बड़ी मस्तानी है मेरी महबूबा
मेरी ज़िंदगानी है मेरी महबूबा

इस घटा को मैं तो, उसकी आँखों का काजल कहूँगा
इस हवा को मैं तो, उसका लहराता आंचल कहूँगा
कलियों का बचपन है, फूलों की जवानी है, मेरी मेहबूबा
मेरी ज़िन्दगानी है, मेरी मेहबूबा

बीत जाते हैं दिन, कट जाती हैं आँखों में रातें
हम ना जाने क्या क्या, करते रहते हैं आपस में बातें
मैं थोड़ा दीवाना, थोड़ी सी दीवानी है, मेरी मेहबूबा
मेरी ज़िन्दगानी है, मेरी मेहबूबा