Isharon Isharon Men Dil Lenewale - Duet

Isharon Isharon Men Dil Lenewale - Duet

Mohammed Rafi, Asha Bhosle, Bhavya Pandit, Abhay Jodhpurkar

Альбом: New Avtaar - Vol.1
Длительность: 4:23
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

इशारों इशारों में दिल लेने वाले
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से

निगाहों निगाहों में जादू चलाना
मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से

ओ मेरे दिल को तुम भा गए
मेरी क्या थी इस में खता
मुझे जिसने तड़पा दिया
यही थी वो ज़ालिम अदा
यही थी वो ज़ालिम अदा
ये राँझा की बातें ये मजनू के किस्से
अलग तो नहीं हैं मेरी दास्तां से
हाय इशारों इशारों में दिल लेने वाले
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से आ आ आ
हा हा हा हा हा हा
आ आ आ आ आ
हो मुहब्बत जो करते हैं वो
मुहब्बत जताते नहीं
धड़कने अपने दिल की कभी
किसी को सुनाते नहीं
किसी को सुनाते नहीं
मज़ा क्या रहा जब की खुद कर दिया हो
मुहब्बत का इज़हार अपनी ज़ुबां से
इशारों इशारों में दिल लेने वाले
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से
हां बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
ओ मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से