Ae Yaar Sun Yaari Teri

Ae Yaar Sun Yaari Teri

Mohammed Rafi, Asha Bhosle, Shailendra Singh

Длительность: 6:51
Год: 1968
Скачать MP3

Текст песни

ऐ यार सुन यारी तेरी मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है
ऐ यार सुन यारी तेरी मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है
जवाब इक नहीं हमारा कहीं बड़ी ख़ूब जोड़ी हमारी है
ऐ यार सुन यारी तेरी मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है

क्या देखता हूँ मैं कब देखता हूँ
क्या देखता हूँ मैं कब देखता हूँ
तेरी नज़र से सब देखता हूँ

तेरी क़सम ये हाथ हैं मेरे मगर
इन हाथों में ताक़त तुम्हारी है
ऐ यार सुन यारी तेरी मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है(ऐ यार सुन यारी तेरी मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है)

दिल में लगाई है तस्वीर तेरी
दिल में लगाई है तस्वीर तेरी
तेरा नसीबा है तक़दीर मेरी
तुम दोनों ने जो कुछ कहा मैने सुना
मगर अब सुनो मेरी बारी है
ऐ यार सुन यारी तेरी मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है

हमसे जो उलझे वो होगा दीवाना
हमसे जो उलझे वो होगा दीवाना
आवाज़ तू दे मैं बाँधूँ निशाना
उड़ते हुए पंछी के पर हम काट लें
कि मैं जाल हूँ तू शिकारी है
ऐ यार सुन यारी तेरी मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है(ऐ यार सुन यारी तेरी मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है)

हम हैं जवानी के दिन-रात जैसे
हम हैं जवानी के दिन-रात जैसे
लगता है बचपन से है साथ जैसे
दिल यार का जाँ यार की अपना है क्या
ये वर्दी भी तो सरकारी है
ऐ यार सुन यारी तेरी मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है(ऐ यार सुन यारी तेरी मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है)
जवाब इक नहीं हमारा कहीं बड़ी ख़ूब जोड़ी हमारी है
ऐ यार सुन यारी तेरी मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है(ऐ यार सुन यारी तेरी मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है)