Notice: file_put_contents(): Write of 691 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/karaokeplus.ru/system/url_helper.php on line 265
Mohammed Rafi, Asha Bhosle - Uden Jab Jab Zulfen Teri | Скачать MP3 бесплатно
Uden Jab Jab Zulfen Teri

Uden Jab Jab Zulfen Teri

Mohammed Rafi, Asha Bhosle

Альбом: Ek Cup Badmaashi
Длительность: 4:56
Год: 1957
Скачать MP3

Текст песни

हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी
हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी हो ओह
उड़े जब जब जुल्फें तेरी
हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी
कवारियों का दिल मचले
कवारियों का दिल मचले जींद मेरिये
ओह जब ऐसे चिकने चेहरे
ओह जब ऐसे चिकने चेहरे
तो कैसे ना नजर फिसले
तो कैसे ना नजर फिसले जींद मेरिये

हो रुत प्यार करन की आई
रुत प्यार करन की आई हो ओह
रुत प्यार करन की आई
हो रुत प्यार करन की आई
के बेरियों के बेर पक गये
के बेरियों के बेर पक गये जींद मेरिये
कभी डाल इधर भी फेरा
कभी डाल इधर भी फेरा
के तक तक नैन थक गये
के तक तक नैन थक गए जींद मेरिये

हो उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
हो उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके हो ओह
हो उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
हो उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
के जहां मेरा यार बस्ता
के जहां मेरा यार बस्ता जींद मेरिये
पानी लेने के बहाने आजा
पानी लेने के बहाने आजा
के तेरा मेरा इक रास्ता
के तेरा मेरा इक रास्ता जींद मेरिये

हो तुझे चाँद के बहाने देखु
हो तुझे चाँद के बहाने देखु हो ओ हो ओ
तुझे चाँद के बहाने देखु
हो तुझे चाँद के बहाने देखु
तू छत पर आजा गोरिये
तू छत पर आजा गोरिये जींद मेरिये
अभी छेड़ेंगे गली के सब लड़के
हो अभी छेड़ेंगे गली के सब लड़के
के चाँद बैरी छिप जाने दे
के चाँद बैरी छिप जाने दे जींद मेरिये

हो तेरी चाल है नागिन जैसी
हो तेरी चाल है नागिन जैसी हो ओ हो ओ
तेरी चाल है नागिन जैसी
हो तेरी चाल है नागिन जैसी
रे जोगी तुझे ले जाएंगे
रे जोगी तुझे ले जायेंगे जींद मेरिये
जाए कही भी मगर हम सजना
हो जाए कही भी मगर हम सजना
यह दिल तुझे दे जायेंगे
यह दिल तुझे दे जायेंगे जींद मेरिये