Khuda Hi Juda Kare To Kare

Khuda Hi Juda Kare To Kare

Mohammed Rafi, Kishore Kumar

Альбом: Aap To Aise Na The
Длительность: 6:07
Год: 1980
Скачать MP3

Текст песни

है खुदा ही जुदा करे तो करे
कोई ताक़त जुदा हमको नही कर पाएगी
खुदा ही जुदा करे तो करे
कोई ताक़त जुदा हमको नही कर पाएगी

कमसिन हो हसीना हो
वो हुस्न का चाहे नगीना हो
कोई सूरत जुदा हमको नही कर पाएगी हा

खुदा ही जुदा करे तो करे
कोई ताकत जुदा हमको नहीं कर पाएगी

दिल के हम दो परवाने है
चाहत के दो दीवाने है
कभी दौलत जुदा हमको नहीं कर पाएगी

है खुदा ही जुदा करे तो करे
कोई ताकत जुदा हमको नहीं कर पाएगी

हम खूबियो के भी आशिक
हम गोरियो के भी शैदा
एक दूसरे के लिए ही
हमे रब ने किया जैसे पैदा
वो चाहे रखे अमीरी मे
वो चाहे रखे फकीरी मे
हो कोई हालत जुदा(हो कोई हालत जुदा)
हमको नही कर पाएगी(हमको नही कर पाएगी)
खुदा ही जुदा करे तो करे(खुदा ही जुदा करे तो करे)
कोई ताकत जुदा(कोई ताकत जुदा)
हमको नहीं कर पाएगी(हमको नहीं कर पाएगी)

भूले से कोई परी जो हम दोनो को भाने लगेगी
वो बीच मे दो दिलो के कभी दीवार बन ना सकेगी
हम तेरे लिए तो जहा छोड़ दे
परिया तो क्या हम जा छोड़ दे
हो पूरी जन्नत जुदा हमको नहीं कर पाएगी
खुदा ही जुदा करे तो करे
कोई ताकत जुदा हमको नहीं कर पाएगी

हम प्याला और हम नीवाला
हम राही हमराज़ हमदम
हम जो गिरे थामना तुम
तुम जो गिरो थामेंगे हम
तूफान हो चाहे किनारा हो
एक दूसरे का सहारा हो
हो कोई आफत जुदा(हो कोई आफत जुदा)
हमको नहीं कर पाएगी(हमको नहीं कर पाएगी)
खुदा ही जुदा करे तो करे(खुदा ही जुदा करे तो करे)
कोई ताकत जुदा(कोई ताकत जुदा)
हमको नहीं कर पाएगी(हमको नहीं कर पाएगी)
खुदा ही जुदा करे तो करे(खुदा ही जुदा करे तो करे)
कोई ताकत जुदा(कोई ताकत जुदा)
हमको नहीं कर पाएगी(हमको नहीं कर पाएगी)