Ek Tera Saath Humko Revival Film - Wapas

Ek Tera Saath Humko Revival Film - Wapas

Mohammed Rafi, Lata Mangeshkar

Длительность: 4:06
Год: 2007
Скачать MP3

Текст песни

एक तेरा साथ
एक तेरा साथ
हमको दो जहाँ से प्यारा हैं
एक तेरा साथ
एक तेरा साथ
हमको दो जहाँ से प्यारा हैं
तू हैं तो हर सहारा हैं

न मिले संसार
न मिले संसार
तेरा प्यार तो हमारा है
न मिले संसार
न मिले संसार
तेरा प्यार तो हमारा है
तू हैं तो हर सहारा हैं

एक तेरा साथ
हमको दो जहाँ से प्यारा हैं
एक तेरा साथ

हम अकेले हैं
शहनाई या चुप है
तो कंगना बोलता हैं
तू जो चलाती हैं
छोटे से आँगन मैं
चमन सा डोलता है
आज घर हम ने
आज घर हम ने
मिलान के रंग से संवारा हैं
तू हैं तो हर सहारा हैं

न मिले संसार
तेरा प्यार तो हमारा है
न मिले संसार

देख आँचल में कई चाँदनी रुत के
नज़ारे भर गए हैं
नैन से तेरे इस मांग में जैसे
सितारे भर गए हैं
प्यार ने इस रात
प्यार ने इस रात को
आकाश से उतरा हैं
तू हैं तो हर सहारा है

एक तेरा साथ
एक तेरा साथ
हमको दो जहाँ से प्यारा हैं
तू हैं तो हर सहारा हैं

न मिले संसार
न मिले संसार
तेरा प्यार तो हमारा है
न मिले संसार
न मिले संसार
तेरा प्यार तो हमारा है
तू हैं तो हर सहारा हैं

एक तेरा साथ
हमको दो जहाँ से प्यारा हैं

एक तेरा साथ (एक तेरा साथ)
एक तेरा साथ (एक तेरा साथ)
हमको दो जहाँ से प्यारा हैं (हमको दो जहाँ से प्यारा हैं)