Main Zindagi Ka Saath Nibhata Chala Gaya Revival
Mohd Rafi
3:40एक तेरा साथ एक तेरा साथ हमको दो जहाँ से प्यारा हैं एक तेरा साथ एक तेरा साथ हमको दो जहाँ से प्यारा हैं तू हैं तो हर सहारा हैं न मिले संसार न मिले संसार तेरा प्यार तो हमारा है न मिले संसार न मिले संसार तेरा प्यार तो हमारा है तू हैं तो हर सहारा हैं एक तेरा साथ हमको दो जहाँ से प्यारा हैं एक तेरा साथ हम अकेले हैं शहनाई या चुप है तो कंगना बोलता हैं तू जो चलाती हैं छोटे से आँगन मैं चमन सा डोलता है आज घर हम ने आज घर हम ने मिलान के रंग से संवारा हैं तू हैं तो हर सहारा हैं न मिले संसार तेरा प्यार तो हमारा है न मिले संसार देख आँचल में कई चाँदनी रुत के नज़ारे भर गए हैं नैन से तेरे इस मांग में जैसे सितारे भर गए हैं प्यार ने इस रात प्यार ने इस रात को आकाश से उतरा हैं तू हैं तो हर सहारा है एक तेरा साथ एक तेरा साथ हमको दो जहाँ से प्यारा हैं तू हैं तो हर सहारा हैं न मिले संसार न मिले संसार तेरा प्यार तो हमारा है न मिले संसार न मिले संसार तेरा प्यार तो हमारा है तू हैं तो हर सहारा हैं एक तेरा साथ हमको दो जहाँ से प्यारा हैं एक तेरा साथ (एक तेरा साथ) एक तेरा साथ (एक तेरा साथ) हमको दो जहाँ से प्यारा हैं (हमको दो जहाँ से प्यारा हैं)