Parda Hata Do
Asha Bhosle
4:40तय्यब अली प्यार का दुशमन हाय हाय मेरी जान का दुश्मन हाय हाय हाय हाय तय्यब अली प्यार का दुशमन हाय हाय मेरी जान का दुश्मन हाय हाय हाय हाय लड़का और लड़की राज़ी फिर भी न माने क़ाज़ी लड़का और लड़की राज़ी फिर भी न माने क़ाज़ी ये जिद्द न छोड़े मेरे दिल को तोड़े ये बनने न दे मेरी सलमा को मेरी दुल्हन तय्यब अली प्यार का दुशमन हाय हाय मेरी जान का दुश्मन हाय हाय हाय हाय लड़का और लड़की राज़ी फिर भी न माने क़ाज़ी ये जिद्द न छोड़े मेरे दिल को तोड़े ये बनने न दे मेरी सलमा को मेरी दुल्हन तय्यब अली प्यार का दुशमन हाय हाय मेरी जान का दुश्मन हाय हाय हाय हाय लकड़ी बेचे और न समझे हाँ लकड़ी बेचे और न समझे लड़की के अरमानों को मोटा सेठ तराज़ू में तोले तराज़ू में तोले हाँ तराज़ू में तोले छोटे इंसानों को हो जाये बुढ्ढा हाँ जी अल्लाह को प्यारा वाह जी मैं कर लूँ शादी खाना आबादी सुलझ जाये पल में मेरी बरसों की उलझन तय्यब अली प्यार का दुशमन हाय हाय मेरी जान का दुश्मन हाय हाय हाय हाय दैया रे दैया इसकी चाल तो देखो वाह रे रंग लगाया इसके बाल तो देखो अर्रे झूठे मूथे इसके दाँत तो देखो साठ बरस की उम्र में ऐसे चेहरा किसी का खिलता है साठ बरस की उम्र में ऐसे हा चेहरा किसी का खिलता है हमको है मालुम किसी से किसी से किसी से छुपकर ये भी मिलता है मैं नाम बताऊँ ना ना ना जी तसवीर बताऊँ ना जी ना जी ना जी डर गया वो कैसे बाजार में ऐसे शरीफों को हम रुसवा नहीं करते मियां जुम्मन तय्यब अली प्यार का दुशमन हाय हाय मेरी जान का दुश्मन हाय हाय हाय हाय लड़का और लड़की राज़ी फिर भी न माने क़ाज़ी ये जिद्द न छोड़े मेरे दिल को तोड़े ये बनने न दे मेरी सलमा को मेरी दुल्हन तय्यब अली प्यार का दुशमन हाय हाय तय्यब अली प्यार का दुशमन हाय हाय तय्यब अली प्यार का दुशमन हाय हाय अरे हाय हाय तय्यब अली प्यार का दुशमन हाय हाय अरे हाय हाय हाय तय्यब अली प्यार का दुशमन हाय हाय हाय तय्यब अली प्यार का दुशमन हाय हाय