Rang Lageya - Lofi

Rang Lageya - Lofi

Mohit Chauhan

Длительность: 1:52
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

क्या कहूँ
आँखों ने मेरी सब कह दिया
इक तु ही
जीने का मतलब कह दिया
हो क्या कहूँ
आँखों ने मेरी सब कह दिया
इक तु ही
जीने का मतलब कह दिया
अब साँसें चले ना चले क्या फिकर
तू चले साथ तो खूबसूरत सफ़र
तेरी राहों में मेरा जहाँ
के रंग लगेया इश्क दा
के रंग लगेया इश्क दा
मैं तेरा होया इस तरह
के रंग लगेया इश्क दा

के तेरे बिन आधा सा हुआ
अधुरा कोई वादा सा हुआ
जो पहले कुछ कम था
दीवाना मैं आज ज्यादा हुआ
रहने को मिल गया तेरे दिल का शहर
है यहाँ धुप भी जैसे ठंडी लहर
वक़्त ऐसे हुआ मेहरबां
के रंग लगेया इश्क दा
के रंग लगेया इश्क दा
मैं तेरा होया इस तरह
के रंग लगेया इश्क दा