Pani Da Rang (Male)
Ayushmann Khurrana
4:01क्या कहूँ आँखों ने मेरी सब कह दिया इक तु ही जीने का मतलब कह दिया हो क्या कहूँ आँखों ने मेरी सब कह दिया इक तु ही जीने का मतलब कह दिया अब साँसें चले ना चले क्या फिकर तू चले साथ तो खूबसूरत सफ़र तेरी राहों में मेरा जहाँ के रंग लगेया इश्क दा के रंग लगेया इश्क दा मैं तेरा होया इस तरह के रंग लगेया इश्क दा के तेरे बिन आधा सा हुआ अधुरा कोई वादा सा हुआ जो पहले कुछ कम था दीवाना मैं आज ज्यादा हुआ रहने को मिल गया तेरे दिल का शहर है यहाँ धुप भी जैसे ठंडी लहर वक़्त ऐसे हुआ मेहरबां के रंग लगेया इश्क दा के रंग लगेया इश्क दा मैं तेरा होया इस तरह के रंग लगेया इश्क दा