Yeh Raaten Yeh Mausam
Kishore Kumar, Asha Bhosle
आ आ आ आ आ तुम्हारा दिल मेरे दिल के बराबर हो नहीं सकता आ आ आ आ आ तुम्हारा दिल मेरे दिल के बराबर हो नहीं सकता वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता हम हाल ए दिल सुनायेंगे सुनिये कि न सुनिये हम हाल ए दिल सुनायेंगे सुनिये कि न सुनिये सौ बार ये दोह राएंगे सुनिये कि न सुनिये सुनिये कि न सुनिये हम हाल ए दिल सुनायेंगे रहेगा इश्क़ तेरा ख़ाक़ में मिला के मुझे हुए हैं इब्तदा ए रंज इंतहा के मुझे हम हाल ए दिल सुनायेंगे सुनिये कि न सुनिये सौ बार ये दोह राएंगे सुनिये कि न सुनिये सुनिये कि न सुनिये हम हाल ए दिल सुनायेंगे अजब है आह मेरी नाम दाग है मेरा तमाम शेहेर जला दोगे क्या जला के मुझे आ आ आ आ आ हम हाल ए दिल सुनायेंगे सुनिये कि न सुनिये सौ बार ये दोह राएंगे सुनिये कि न सुनिये सुनिये कि न सुनिये हम हाल ए दिल सुनायेंगे सुनिये कि न सुनिये हम हाल ए दिल सुनायेंगे