Ajib Dastan Hai Yeh
Lata Mangeshkar
5:16मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी मेरा जूता है जापानी निकल पड़े हैं खुल्ली सड़क पर अपना सीना ताने अपना सीना ताने मंजिल कहाँ कहाँ रुकना है उपरवाला जाने उपरवाला जाने बढ़ते जाए हम सैलानी जैसे एक दरिया तूफानी सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी मेरा जूता है जापानी आ आ आ आ आ आ ऊपर नीचे नीचे ऊपर लहर चले जीवन की लहर चले जीवन की नादान है जो बैठ किनारे पूछे राह वतन की पूछे राह वतन की चलना जीवन की कहानी रुकना मौत की निशानी सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी मेरा जूता है जापानी होंगे राजे राजकुंवर हम बिगडे दिल शहज़ादे बिगडे दिल शहज़ादे हम सिंघासन पर जा बैठें जब जब करें इरादे जब जब करें इरादे सूरत है जानी पहचानी दुनिया वालों को हैरानी सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी मेरा जूता है जापानी