Chale To Kat Hi Jaye Ga Safar

Chale To Kat Hi Jaye Ga Safar

Musarrat Nazir

Длительность: 6:16
Год: 1977
Скачать MP3

Текст песни

चले तो कट ही जाएगा सफर आहिस्ता आहिस्ता
चले तो कट ही जाएगा सफर आहिस्ता आहिस्ता
हम उस के पास जाते थे मगर आहिस्ता आहिस्ता
चले तो कट ही जाएगा सफर आहिस्ता आहिस्ता
आहिस्ता

अभी तारों से खेलो चाँद की किरणों से इठलाओ
अभी तारों से खेलो चाँद की किरणों से इठलाओ
मिलेगी उस के चेहरे की सहर आहिस्ता आहिस्ता
मिलेगी उस के चेहरे की सहर आहिस्ता आहिस्ता
चले तो कट ही जाएगा सफर आहिस्ता आहिस्ता

दरीचों को तो देखो चिलमनो के राज को समझो
दरीचों को तो देखो चिलमनो के राज को समझो
उठेंगे पर्दा ह ए बाम ओ दर आहिस्ता आहिस्ता
हाँ  उठेंगे पर्दा ह ए बाम ओ दर आहिस्ता आहिस्ता
चले तो कट ही जाएगा सफर आहिस्ता आहिस्ता
आहिस्ता

यूँही इक रोज़ अपने दिल का किस्सा भी सुना देना

यूँही इक रोज़ अपने दिल का किस्सा भी सुना देना
खिताब आहिस्ता आहिस्ता नज़र आहिस्ता आहिस्ता
खिताब आहिस्ता आहिस्ता नज़र आहिस्ता आहिस्ता
चले तो कट ही जाएगा सफर आहिस्ता आहिस्ता
हम उस के पास जाते थे मगर आहिस्ता आहिस्ता
चले तो कट ही जाएगा सफर आहिस्ता आहिस्ता
आहिस्ता आहिस्ता
आहिस्ता आहिस्ता