Nahin Hona Tha (Jhankar)

Nahin Hona Tha (Jhankar)

Nadeem-Shravan

Альбом: Pardes (Jhankar)
Длительность: 9:27
Год: 1997
Скачать MP3

Текст песни

हां
हां

तू, रू, रू, रू, री-री रा-रा
तू, रू, रू, रू रा
रब रब रब रब रब रब
रब रब रब रब रब रब रे
तू, रू, रू, रू, री-री रा-रा, री-री रा-रा

अल्लाह मेरे मौला मेरे रब रब रब रब रे (तू, रू, रू, रू, री-री रा-रा)

हा आ आ आ

हो रब्बा हो रब्बा

यह मोहब्बत भी एक इबादत है
और यह इबादत भी एक मोहब्बत है

आहा, हा आ, आहा, हा आ, आहा, हा आ

यह भी दीवानगी है वो भी दीवानगी है
यह भी दिल की लगी है वो भी दिल की लगी है
मुझको क्या हो गया है सबको हैराँगी है
हो गया है मुझे प्यार, हो गया है मुझे प्यार

नहीं होना था अरे नहीं होना था
अरे नहीं होना था नहीं होना था नहीं होना था
अरे नहीं होना था अरे नहीं होना था
नहीं होना था नहीं होना था लेकिन हो गया
हो गया है मुझे प्यार, हो गया है मुझे प्यार
हो गया है मुझे प्यार

नहीं होना था अरे नहीं होना था
नहीं होना था नहीं होना था लेकिन हो गया
हो गया है मुझे प्यार हो गया है मुझे प्यार
हो गया है मुझे प्यार हो गया है मुझे प्यार

सा रे गा सा पा ध पा सा रे गा सा पा ध पा
तू, रू, रू, रू, री-री रा-रा, तू, रू, रू, रू रा
रू, रू, रू, री-री रा-रा, रू, रू, रू रा
तू, रू, रू, रू, री-री रा-रा, री-री रा-रा
आ आ आ आ

इस प्यार के ये किस मोड़ पर
वो चल दिए मुझको छोड़ कर
आगे जा ना सकूँ पीछे जा ना सकूँ
गम दिखा ना सकूँ गम छुपा ना सकूँ
गम दिखा ना सकूँ गम छुपा ना सकूँ

सामने मेरे आग का दरिया डूब के जाना पार
हो गया है मुझे प्यार, हो गया है मुझे प्यार
नहीं होना था नहीं होना था लेकिन हो गया
हो गया है मुझे प्यार, हो गया है मुझे प्यार

ज़माना दिलों को नहीं जानता है
ज़माने को यह दिल नहीं मानता है
नहीं और कोई फख्त इश्क है वो
जो आशिक की नज़रों को पहचानता है
जो आशिक की नज़रों को पहचानता है

अब वक़्त फैसले का नज़दीक आ गया है
क्या फैसला करूँ मैं दिल ने तो यह कहा है दिल दिल
दिल ने तो यह कहा है दिल दिल दिल, दिल ने तो यह कहा है
जीना का है शौक तो मरने को हो जा तैयार
हो गया है मुझे प्यार, हो गया है मुझे प्यार
नहीं होना था नहीं होना था लेकिन हो गया
हो गया है मुझे प्यार हो गया है मुझे प्यार

हो हो हो हो

वापस कर आई बाबुल को मैं शादी का जोड़ा (हो हो)
मैंने प्यार को पहन लिया रे प्यार को सर पे ओढ़ा (हो हो)

आ आ आ आ

फेंक दी मैंने गली में झूठी रस्मों की अंगूठी (आ आ)
तोड़ दिए सब लाज के पहरे मैं हर क़ैद से छूटी (आ आ)

आ आ आ आ

पग पग ठोकर खाऊं चलती जाऊं अखियां मीचे
आगे मेरे साजन का घर दुनिया रह गई पीछे

आ आ, एक दुआ मांगू मैं बिछड़ा यार मुझे मिल जाए
मेरे पीरों मुरशिद मेरा प्यार मुझे मिल जाए

आ आ आ आ, ओ ओ ओ

अपना लाल दुपट्टा मैंने दिल के खून से रंगा
अपना लाल दुपट्टा मैंने दिल के खून से रंगा
यह संगम हो जाए सागर से मिल जाए गंगा
सागर से मिल जाए गंगा सागर से मिल जाए गंगा (आ आ)
सागर से मिल जाए गंगा

नहीं होना था नहीं होना था नहीं होना था नहीं होना था
नहीं होना था नहीं होना था लेकिन हो गया
हो गया है मुझे प्यार हो गया है मुझे प्यार
हो गया है मुझे प्यार
नहीं होना था नहीं होना था नहीं होना था नहीं होना था
नहीं होना था नहीं होना था लेकिन हो गया
हो गया है मुझे प्यार हो गया है मुझे प्यार
हो गया है मुझे प्यार

मेरी महबूबा मेरी महबूबा (आ आ)
मेरी महबूबा मेरी महबूबा मेरी महबूबा (आ आ)

आ आ आ आ, प्यार