Tujh Pe Dil

Tujh Pe Dil

Nagesh Biswal

Альбом: Tujh Pe Dil
Длительность: 6:36
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

तुझपे दिल मेहरबान है
ये दिल भी क्या तुझपे ये जान कुर्बान है
मेरी ज़िंदगी में तेरा आना
रब का मुझपे एहसान है
तुझपे दिल मेहरबान है
ये दिल भी क्या तुझपे जान कुर्बान है

तेरी मुस्कान से रोशन हो अंधेरा
तेरी बाहों में मिलता है बसेरा
तेरी ख़ामोशी भी कह जाए
तेरी रूह में ही मेरा दिल है
तुझपे दिल मेहरबान है
ये दिल भी क्या तुझपे ये जान कुर्बान है

आ आ आ आ

तेरी खुशबू से महके फ़िज़ाएँ
तेरी चाहत से सजदी थीं दुआएँ
तेरी एक नज़र से रोशन है जहाँ
तेरे हुस्न से महका करे मेरी दुनिया

तू जाने या ना जाने मैं हूँ तेरा दीवाना
तू है मेरा अफ़साना
तुझपे दिल मेहरबान है
ये दिल भी क्या तुझपे ये जान कुर्बान है
मेरी ज़िंदगी में तेरा आना
रब का मुझपे एहसान है
तुझपे दिल मेहरबान है
ये दिल भी क्या तुझपे ये जान कुर्बान है

जो भी लम्हा तेरे साथ बिता हो
वो याद बनके दिल में जीता हो
हर पल तेरा इंतज़ार करें
तेरा नाम ही दिल का मेहर हो

तुझपे दिल मेहरबान है
ये दिल भी क्या तुझपे ये जान कुर्बान है
मेरी ज़िंदगी में तेरा आना
रब का मुझपे एहसान है
तुझपे दिल मेहरबान है
ये दिल भी क्या तुझपे ये जान कुर्बान है