Aasha Meri (Feat. Allen Ganta, Sam Alex Pasula, Prakruthi Angelina & Philemon Anand)

Aasha Meri (Feat. Allen Ganta, Sam Alex Pasula, Prakruthi Angelina & Philemon Anand)

Nations Of Worship

Альбом: Aasha Meri
Длительность: 5:23
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

हम मैं वह दूरी थी कितनी गहरी
कितना बड़ा था वो फासला
मायूस होकर स्वर्ग की ओर देखा
निराशा में तेरा नाम लिया
अंधकार हटाकर तेरी मोहब्बत
से मेरा दिल तूने भर दिया
पूरा हुआ सब लिखा गया अंत
येशु मसीही तू है आशा मेरी

किसने था सोचा की ऐसी दया
मिलेगी हमको भरपूर से
युगों का राजा
महिमा को छोड़कर
अपनाया मेरे शर्म और गुनाह
क्रूस से मैंने पायी है माफ़ी
मैं हो गया उस राजा का
सुंदर मसीहा अब मैं हु तेरा
येशु मसीहा तू है आशा मेरी

हाल्लेलुया, प्रभु तेरी स्तुती हो
हाल्लेलुया, तूने हराया मृत्यु को
तूने तोड़ी हर ज़ंजीर
तेरे नाम में रिहाई
येशु मसीह तू है आशा मेरी
हाल्लेलुया, प्रभु तेरी स्तुती हो
हाल्लेलुया, तूने हराया मृत्यु को
तूने तोड़ी हर ज़ंजीर
तेरे नाम में रिहाई
येशु मसीह तू है आशा मेरी

आई वो सुबह वादा पूरा हुआ
बेजान शरीर ने फिर साँसे ली
ख़ामोशी में से तूने पुकारा
कब्र तेरी जीत है कहाँ
आई वो सुबह वादा पूरा हुआ
बेजान शरीर ने फिर साँसे ली
ख़ामोशी में से तूने पुकारा
कब्र तेरी जीत है कहाँ
येशुआ तेरी जय हो सदा

हाल्लेलुया, प्रभु तेरी स्तुती हो
हाल्लेलुया, तूने हराया मृत्यु को
तूने तोड़ी हर ज़ंजीर
तेरे नाम में रिहाई
येशु मसीह तू है आशा मेरी
हाल्लेलुया, प्रभु तेरी स्तुती हो
हाल्लेलुया, तूने हराया मृत्यु को
तूने तोड़ी हर ज़ंजीर
तेरे नाम में रिहाई
येशु मसीह तू है आशा मेरी
येशु मसीह तू है आशा मेरी
येशु मसीह तू है आशा मेरी