Koi Jaye Jo Vrindavann

Koi Jaye Jo Vrindavann

Nikhil Verma

Длительность: 3:22
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना
मैं खुद तो आ नहीं सकता मेरा प्रणाम ले जाना
ये कहना मुरली वाले से मुझे तुम कब बुलाओगे
पड़े जो जाल माया के उन्हे तुम कब छुडाओगे
मेरा जो हाल पूछें तो मेरे आंसू बता देना
कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना
जो रातें जाग कर देखें, मेरे सब ख्वाब ले जाना
मेरे आँसू तड़प मेरी मेरे सब भाव ले जाना
न ले जाओ अगर मुझको, मेरा सामान ले जाना
कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना
जब उनके सामने जाओ तो उनको देखते रहना
मेरा जो हाल पूछें तो ज़ुबाँ से कुछ नहीं कहना
बहा देना कुछ एक आँसू मेरी पहचान ले जाना
कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना
मैं खुद तो जा नहीं पाऊँ मेरा प्रणाम ले जाना