Tera Naam Lete Hain

Tera Naam Lete Hain

Nishtha Sharma

Альбом: Tera Naam Lete Hain
Длительность: 3:27
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

एक पल तुझको न देखूं तो
चैन मुझे नहीं आता है
ना जाने ये क्यों होता है
दिल मेरा घबराता है

हाँ, तेरा सिवा किसी और को देखूं
ये दिल सह नहीं पाता है
तेरा बिना मेरा साँसों से रिश्ता टूट जाता है

हम इतना पागल हो गए सब लोग ये कहते हैं
बातों ही बातों में हम तेरा नाम लेते हैं
बातों ही बातों में हम तेरा नाम लेते हैं हां हा
मुझको तेरी अब वफ़ा मिल गई है
जीने की तू बस वजह बन गई है
मुझको तेरी अब वफ़ा मिल गई है
जीने की तू बस वजह बन गई है
अब क्या करें जानेजाँ तू ही बता दे मुझे
तेरा बिना मेरा क्या कैसे बताऊँ तुझे
हमको दीवाना तुम कर गए
हम इतना पागल हो गए सब लोग ये कहते हैं
हम इतना पागल हो गए सब लोग ये कहते हैं
बातों ही बातों में हम तेरा नाम लेते हैं
बातों ही बातों में हम तेरा नाम लेते हैं
हम इतना पागल हो गए सब लोग ये कहते हैं
बातों ही बातों में हम तेरा नाम लेते हैं
बातों ही बातों में हम तेरा नाम लेते हैं